चक्रधरपुर, मई 9 -- सोनुवा, संवाददाता। पश्चिमी सिंहभूम जिले के डीसी कुलदीप चौधरी और डीडीसी संदीप कुमार मीणा ने गुरुवार को सोनुवा प्रखंड का दौरा किया और इस दौरान डीसी डीडीसी ने प्रखंड के सुदूर लोजों पंचायत के निलायगोठ गांव पहुंच कर मनरेगा योजना अंतर्गत बिरसा सिंचाई कूप योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना के आम बागवानी, मेढ़बंदी, ट्रेंच-सह-बण्ड योजना का स्थल निरीक्षण किया। मौके पर पदाधिकारियों ने मनरेगा मजदूरों के साथ बात कर योजनाओं के कार्य को लेकर जानकारी भी ली। योजना का निरीक्षण के दौरान मनरेगा कार्यों की प्रगति देखकर डीसी व डीडीसी काफी खुश दिखे। साथ ही आवास योजना अंतर्गत अबुआ आवास योजना 2023-24 एवं 2024-25 अंतर्गत प्रथम किस्त भुगतान एवं द्वितीय किस्त भुगतान उपरांत आवास निर्माण कार्य की स्थिति और पूर्ण आवास की स्थिति व आवास जिओ टैगिंग से संबंधित...