गुमला, नवम्बर 18 -- गुमला, प्रतिनिधि । डीसी प्रेरणा दीक्षित मंगलवार को क्षेत्र भ्रमण के क्रम में नागफेनी पहुंचीं। जहां उन्होंने कल्याण अस्पताल और मिडिल स्कूल नागफेनी का निरीक्षण किया। दौरे का मुख्य फोकस शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार रहा। कल्याण अस्पताल में डीसी ने इलाज-उपचार की मौजूदा व्यवस्था की बारीकी से समीक्षा की। उन्होंने पदस्थापित चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों से अस्पताल संचालन में आने वाली चुनौतियों पर चर्चा की। साथ ही आयुष्मान भारत योजना के तहत अस्पताल में सुविधाओं को और मजबूत करने का निर्देश दिया। डीसी ने पैथोलॉजी लैब,ऑपरेशन थिएटर और लेबर रूम का भी निरीक्षण करते हुए सभी इकाइयों को व्यवस्थित व सक्रिय रखने की बात कही। इसके बाद डीसी मिडिल स्कूल नागफेनी पहुंचीं और कक्षा प्रथम से आठवीं तक के विद्यार्थियों के पठन-पाठन की स्थि...