कोडरमा, जून 1 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि । डीसी ऋतुराज ने शनिवार को नगर पंचायत कोडरमा के सभी वार्डों का भ्रमण किया। साथ ही आमजन से जुड़ी समस्याओं की जानकारी ली। भ्रमण के दौरान डीसी ने प्रत्येक वार्ड में नागरिक सुविधाओं की स्थिति का जायजा लिया। डीसी में पानी आपूर्ति की स्थिति की समीक्षा करते हुए नियमित जलापूर्ति सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने अधिकारियों को आदेश देते हुए कहा कि हर हाल में रोजाना जलापूर्ति कराएं। कहा कि गर्मी के मौसम में पानी की किल्लत से लोगों को काफी परेशानी होती है। उन्होंने नगर पंचायत के तहत संचालित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान चिकित्सा सेवाओं, दवाओं की उपलब्धता तथा स्टाफ की उपस्थिति की जांच की। कर्मी के अनुपस्थित पाए जाने पर उन्होंने उसे शोकॉज नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। ध्वा...