जमशेदपुर, फरवरी 14 -- मुसाबनी प्रखंड के धोबनी मौजा में प्रस्तावित इंजीनियरिंग कॉलेज और डिग्री कॉलेज का स्थल निरीक्षण करने गुरुवार को उपायुक्त अनन्य मित्तल पहुंचे। 252 करोड़ 93 लाख की लागत से इंजीनियरिंग कॉलेज, जबकि 37 करोड़ की लागत से डिग्री कॉलेज का निर्माण होना है। उपायुक्त के साथ एडीएम भागीरथ प्रसाद, घाटशिला एसडीएम सुनील चंद्र, अंचल अधिकारी ऋषिकेश मरांडी और डीएसपी संदीप भगत भी पहुंचे थे। अधिकारियों की टीम ने धोबनी मौजा की कुल 42 एकड़ भूमि का सत्यापन किया। उन्होंने धोबनी मौजा के किशनगढ़िया में 30 एकड़ एवं नेत्रा में 12 एकड़ का प्लॉट देखा, जिस पर क्रमश: इंजीनियरिंग व डिग्री कॉलेज निर्माण का प्रस्ताव है। इस अवसर पर उपायुक्त ने अंचल अधिकारी एवं कर्मचारी सीआई शरद चंद्र बेरा से जमीन का नक्शा देखकर सभी चीजों को समझा एवं मुख्य सड़क से इसकी दूर...