सराईकेला, दिसम्बर 12 -- -जिले में संचालित 27 धान अधिप्राप्ति केंद्रों की विस्तृत जानकारी ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएगा सरायकेला, संवाददाता। समाहरणालय परिसर से गुरुवार को डीसी नीतीश कुमार सिंह ने जिले में धान अधिप्राप्ति जागरूकता अभियान रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ जिले में संचालित 27 धान अधिप्राप्ति केंद्रों की विस्तृत जानकारी ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएगा। किसानों को धान अधिप्राप्ति से संबंधित सभी आवश्यक प्रक्रियाओं से अवगत कराएगा। इस अवसर पर डीसी ने कहा कि किसानों को पारदर्शी, सरल एवं समयबद्ध धान क्रय व्यवस्था उपलब्ध कराना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी अधिप्राप्ति केंद्रों पर आवश्यक संसाधन एवं सुविधाएं सुनिश्चित की गई हैं, ताकि खरीद प्रक्रिया सुचारु रूप से संपन्न हो सके। डीसी ने आगे कहा कि जागरूकता रथ के माध्य...