कोडरमा, सितम्बर 11 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। उपायुक्त ऋतुराज ने बुधवार को मरकच्चो अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आगत-निर्गत रजिस्टर, स्टॉक रजिस्टर, राजस्व कर्मचारियों को दिए गए कार्य आवंटन तथा लॉग बुक का गहन अवलोकन किया। जांच में यह पाया गया कि दाखिल-खारिज जैसे महत्वपूर्ण मामलों में अनावश्यक विलंब हो रहा है। कई मामले 30 से 90 दिनों से अधिक समय से लंबित पाए गए। इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए उपायुक्त ने दो राजस्व कर्मचारियों को शो-कॉज नोटिस जारी करने एवं उनका वेतन रोकने का निर्देश दिया। उन्होंने अंचल अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी राजस्व कर्मचारियों को स्पष्ट कार्य आवंटन किया जाए तथा समयबद्ध और जिम्मेदारीपूर्वक कार्य निष्पादन सुनिश्चित हो। ऑनलाइन प्रणाली के माध्यम से दाखिल-खारिज, भूमि नापी और अन्य राज...