कोडरमा, जुलाई 13 -- चंदवारा निज प्रतिनिधि डीसी ऋतुराज ने देर रात चंदवारा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नि: शुल्क स्वास्थ्य शिविर में भर्ती मरीजों से संवाद कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली व उन्हें दी जाने वाली चिकित्सा सुविधाओं की समीक्षा की। निरीक्षण के क्रम में डीसी ने मरीजों के लिए उपलब्ध भोजन, पेयजल व बेड की व्यवस्था का भी जायजा लिया। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र प्रबंधन को निर्देश दिया कि मरीजों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। सुरक्षा की दृष्टि से डीसी ने आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीओ रिया सिंह, बीडीओ सुमित कुमार मिश्रा समेत कई कर्मी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...