रांची, जनवरी 22 -- रांची, संवाददाता। 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस को लेकर गुरुवार को जिला समाहरणालय में मतदाता प्रतिज्ञा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अध्यक्षता उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री ने की। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आयोजित कार्यक्रम में निर्वाचन कार्य से जुड़े पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से लोकतंत्र के प्रति निष्ठा, निष्पक्ष चुनाव और अनिवार्य मतदान की शपथ ली। कार्यक्रम में मतदाता सूची के शुद्धिकरण एवं निर्वाचन संबंधी कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों और कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त सौरभ भुवनिया, एसडीओ कुमार रजत, उप निर्वाचन पदाधिकारी विवेक कुमार सुमन सहित जिला प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्ता...