बोकारो, मई 1 -- बोकारो, प्रतिनिधि। समाहरणालय स्थित सभागार में बुधवार को जिला गंगा समिति की मासिक बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त विजया जाधव ने की। मौके पर जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी रजनीश कुमार, क्षेत्रीय उप निदेशक मनोज कुमार, नोडल पदाधिकारी शक्ति कुमार सहित अन्य उपस्थित थे। बैठक में नदियों को स्वच्छ रखने के दिशा में विभिन्न औद्योगिक इकाईयों द्वारा किए गए कार्यों व प्रयासों के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। इकाईयों द्वारा ठोस कचड़ा प्रबंधन उपचार (एसडब्ल्यूएमटी) प्लांट अधिष्ठापन के दिशा में क्रमवार जानकारी ली गयी। इस दौरान बीएसएल, सीटीपीएस, बीटीपेस, बीपीएससीएल एवं बियाडा क्षेत्र के विभिन्न औद्योगिक इकाईयों को एसडब्ल्यूएमटी प्लांट का अधिष्ठापन अविलंब करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने नमामि गंगे के नोडल पदाधिकारी को निरीक्षण कर विभिन्न ...