लोहरदगा, जुलाई 9 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा किस्को प्रखंड के चरहू गांव में डीसी डॉ कुमार ताराचंद अधिकारियों के टीम के साथ मंगलवार को पहुंचे। इस गांव के लीला उरांव के खेत को समतल करने के लिए उनके बेटों के द्वारा हल- पट्टा खींचना से संबंधित हिंदुस्तान में छपी खबर के बाद वहां जायजा लेने पहुंचे थे। उपायुक्त ने कहा कि टिकटोक वीडियो के आधार पर मीडिया के लोग इस खबर बना दिए हैं। यह गलत है, उन्होंने यह भी कहा कि लीला उरांव को दिव्यांग पेंशन मिलता है। उनकी पत्नी को मइंया योजना का लाभ मिलता है। उनके घर में बाइक है और इनका बैल वज्रपात से नहीं बीमारी से मारा था। उन्होंने मौके पर मौजूद पशुपालन अधिकारी को एक जोड़ी बल लीला उरांव को उपलब्ध करने का निर्देश दिया। दूसरी ओर लीला उरांव ने कहा कि यह सही है कि बैल नहीं रहने के कारण हमने ट्रैक्टर से खेत जुतवा...