जमशेदपुर, जून 20 -- उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने शुक्रवार सुबह जमशेदपुर शहर में भारी बारिश से प्रभावित क्षेत्रों तथा स्वर्णरेखा व खरकई नदियों के डूब क्षेत्रों और राहत शिविरों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने कदमा, शास्त्रीनगर, दोमुहानी और मानगो के शंकोसाई के निचले क्षेत्रों का निरीक्षण कर स्थानीय नागरिकों से उनकी समस्याओं को जाना तथा राहत बचाव टीम को जरूरी निर्देश दिए। साथ ही बागुनहातु स्थित आश्रय स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने राहत शिविर में ठहरे लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याओं और जरूरतों की जानकारी ली। उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि आश्रय स्थलों में पेयजल, खाद्य सामग्री सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं समुचित रूप से उपलब्ध कराएं। विशेषकर बच्चों, महिलाओं एवं वृद्धों की देखभाल में कोई कोताही न हो। उपा...