घाटशिला, सितम्बर 2 -- गालूडीह। घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी जोर-शोर से शुरू हो गई है। मंगलवार को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने अपनी टीम के साथ घाटशिला प्रखंड अंतर्गत अति संवेदनशील बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मतदान केंद्रों पर उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान डीसी के साथ घाटशिला अनुमंडल पदाधिकारी सुनील चंद, जिला उपचुनाव पदाधिकारी प्रियंका सिंह, अंचलाधिकारी निशाद अंबर, बीडीओ यूनिका शर्मा समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।डीसी ने सबसे पहले झांटीझरना उच्च विद्यालय बूथ का निरीक्षण किया और वहां बिजली, पानी, शौचालय आदि की स्थिति की जानकारी बीएलओ से प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने बालीडीह प्राथमिक विद्यालय एवं फुलझोर प्राथमिक विद्यालय स्थित भूमरु बूथ का निरीक्षण किया...