रांची, जुलाई 4 -- रांची, संवाददाता। यक्ष्मा (टीबी) नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला टास्क फोर्स कमेटी की बैठक शुक्रवार को समाहरणालय स्थित उपायुक्त सभागार में हुई। बैठक की अध्यक्षता रांची डीसी मंजूनाथ भजन्त्री ने की। बैठक में सिविल सर्जन, आईटीडीए निदेशक, पंचायती राज व शिक्षा विभाग के अधिकारी, डब्ल्यूएचओ प्रतिनिधि और अन्य स्वास्थ्य पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में बताया गया कि 1 जुलाई से 31 दिसंबर तक रांची जिले में टीबी मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में संवेदनशील वर्गों की घर-घर जाकर स्क्रीनिंग की जा रही है। इनमें झुग्गी-बस्ती, अनाथालय, जेल, खनन क्षेत्र, प्रवासी मजदूर, डायबिटीज व एचआईवी पीड़ित समेत अन्य समूह शामिल हैं। डीसी ने अभियान की सघन निगरानी, जागरुकता अभियान और झोलाछाप डॉक्टरों ...