लोहरदगा, जुलाई 29 -- लोहरदगा, संवाददाता। जेपीएससी संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा-2023 में लिखित और साक्षात्कार के बाद अंतिम रूप से चयनित होनेवाले लोहरदगा कैरो प्रखंड निवासी गुलाम रजा को सोमवार को उपायुक्त डा ताराचंद ने सम्मानित किया। डीसी ने गुलाम रजा को शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। विदित हो कि गुलाम रजा को इस परीक्षा में 17 वां रैंक हासिल हुआ है। वह लोहरदगा के गाराडीह गांव के निवासी हैं। डीसी ने उनके उज्ज्वल भविष्य और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...