गुमला, जुलाई 26 -- गुमला, प्रतिनिधि। जन शिकायत निवारण दिवस के मौके पर शुक्रवार को जिले के विभिन्न ग्रामीण इलाके से अपनी व्यक्तिगत व सामुदायिक समस्या-परेशानी को लेकर फरियादी पहुंचे और डीसी प्रेरणा दीक्षित के समक्ष अपनी पीड़ा-व्यथा बयां किया। चंदाली स्थित समाहरणालय में आयोजित जन शिकायत निवारण में 30 से अधिक फरियादियों ने समस्याओं के निराकरण की गुहार लगायी। इस दौरान कोई जमीन संबंधी समस्याओं के निराकरण तो कोई मुआवजें,सहायता व कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थी बनाने की मांग की। मौके पर पहुंची महिला बिरसमुनी देवी ने अपनी पीड़ा बताते कहा कि सड़क हादसे में पिता की मौत के बाद परिवार के भरण-पोषण में काफी परेशानी हो रही है। इसी वर्ष 28 अप्रैल को टेसेरा चौक के समीप अज्ञात वाहन के चपेट में आने से उसके पिता की मौत हो गयी। महिला ने मुआवजे व सरकारी योजनाओं ...