गुमला, जुलाई 19 -- गुमला, प्रतिनिधि। उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय सभाकक्ष में सड़क सुरक्षा और खनन विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में डीसी ने दोनों विभागों के कार्यों की प्रगति और चुनौतियों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को कई जरूरी निर्देश दिए। सड़क सुरक्षा के मुद्दे पर डीसी ने कहा कि तमाम जागरूकता अभियानों के बावजूद सड़क हादसों में कमी नहीं आ रही है,जो चिंता का विषय है। उन्होंने ड्रिंक एंड ड्राइव और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी पर गंभीर चिंता जताते हुए नियमित जांच अभियान और सख्त निगरानी का निर्देश दिया। दुर्घटना में पीड़ित परिवारों को समय पर मुआवजा उपलब्ध कराने और चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स पर साइनेज सहित सभी जरूरी उपाय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। खनन विभाग की समीक्षा करते हुए डीसी ने अवै...