लोहरदगा, जून 22 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा सदर और किस्को प्रखंड के खाद्यान्न गोदामों का डीसी डा कुमार ताराचंद ने शनिवार को औचक निरीक्षण किया। उपायुक्त ने गोदाम में रखे चावल, गेहूं और दाल के रख-रखाव की जांच की। साथ ही वे गोदाम की क्षमता अनुसार उसमें अन्न भंडारण, खाद्यान्न की अधिप्राप्ति की स्थिति के आलोक में अन्न का उठाव, आगत निर्गत पंजी का संधारण, गोदाम में बरसात के समय पानी का रिसाव, अच्छे गोदाम का मानक, माश्चराइजर मशीन, वजन मशीन, खाद्यान्न का स्टाक, अग्निशामक यंत्र आदि की जांच की। डीसी ने खाद्यान्न पंजी को तिथिवार अद्यतन करने का निर्देश दिया गया। साथ ही बारिश के समय गोदाम को नमी से बचाने के लिए उन्होंने जिला आपूर्ति अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया। साथ ही गोदाम व आसपास के परिसर को भी साफ-सफाई के लिए उन्होंने जिला आपूर्ति अधिकारी को न...