गढ़वा, अप्रैल 30 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। डीसी शेखर जमुआर ने मंगलवार को समाहरणालय स्थित सभागार में आयोजित जनता दरबार में ग्रामीणों की समस्याएं सुन उसका निराकरण करने का निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया। डीसी ने जनता दरबार में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए फरियादियों की समस्याओं को एक-एक कर सुना। जनता दरबार में राशन, पेंशन, भूमि विवाद, अवैध कब्जा, आवास, मुआवजा, योजनाओं का लाभ, अतिक्रमण, रोजगार सृजन, बकाया मजदूरी भुगतान समेत अन्य समस्याओं को लेकर उपस्थित हुए ग्रामीणों की बारी-बारी से समस्या सुनकर यथाशीघ्र उनके समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया। छतरपुर गांव से आए गिरिजा प्रसाद ने बताया कि उनकी जमीन एनएच 75 में चली गई है। उसका चौड़ीकरण नामधारी कॉलेज से पचपड़वा वाया कोरवाडीह तक किया जाना है। उन्होंने बताया क...