गढ़वा, सितम्बर 3 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। मंगलवार को समाहरणालय स्थित सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया। जनता दरबार में पहुंचे लोगों की समस्याओं को डीसी दिनेश कुमार यादव ने बारी-बारी से सुनी। साथ ही प्राप्त आवेदन को संबंधित विभाग के पदाधिकारियों के पास भेजकर त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया। जनता दरबार में राशन, पेंशन, भूमि विवाद, अवैध कब्जा, आवास, मुआवजा, योजनाओं का लाभ, अतिक्रमण, रोजगार सृजन, बकाया मजदूरी भुगतान समेत अन्य समस्याओं को लेकर लोग उपस्थित हुए थे। नगर परिषद गढ़वा क्षेत्र की निवासी किरण तिर्की ने आवेदन देकर पति स्वर्गीय मार्टिन कच्छप का मृत्यु प्रमाण पत्र जारी नहीं होने की शिकायत की है। उन्होंने बताया कि उनके पति मार्टिन कच्छप की मृत्यु होने के बाद मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए नगर परिषद कार्यालय गढ़वा में 16 मई को आवेदन किया था। तीन मह...