लातेहार, नवम्बर 11 -- लातेहार, संवाददाता। डीसी उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पीएम पोषण योजना की प्रगति की समीक्षा के क्रम में स्कूलों में पोषाहार वितरण, मध्याह्न भोजन शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराने के लिए बीआरपी, सीआरपी सहित शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारियों व कर्मियों को निर्देश दिया। सभी बीईईओ को अपने अपने क्षेत्र अंतर्गत विद्यालयों का निरीक्षण कर विद्यार्थियों की उपस्थिति, शौचालय एवं पेयजल समेत अन्य विभिन्न बिन्दुओ का निरीक्षण कर सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। समीक्षा के क्रम में विद्यालयों में पोशाक वितरण, छात्रवृत्ति भुगतान की स्थिति, मध्याह्न भोजन योजना की गुणवत्ता एवं समय पर संचालन, साथ ही विद्यालयों में पोषण वाटिका के निर्माण एवं रख-रखाव की स्थिति पर...