हजारीबाग, जुलाई 26 -- चलकुशा, प्रतिनिधि। प्रखंड के ग्रामीण जलापूर्ति चलकुशा एवं बरियौन में आम बागवानी का निरीक्षण डीसी शशि प्रकाश सिंह व अनुमंडल पदाधिकारी जोहन टुडु ने किया। इस दौरान उपायुक्त ने मस्केडीह पंचायत के बरियोन मैं अजय सिंह के आम बागवानी का निरीक्षण किया। प्रखंड के लोगों को नियमित रूप से पानी सप्लाई नहीं होने की शिकायत की गई। जिस पर उपायुक्त ने पांनी टंकी के कर्मचारी से अपने सभी रजिस्टर का फोटो कापी जमा करने को कहा। चलकुशा के वन भुमि पट्टा का मामला भी उठाया गया। जिप सदस्य सविता सिंह ने बिजली की समस्या एवं प्रखंड की लाइफ लाइन पलमा केशवारी पीडब्ल्यूडी पथ के बरियौन रेलवे पुल के पास बिना अंडरपास बनाए ही रेलवे फोर लाइन निर्माण कार्य के कारण आवागमन में उत्पन्न हुई। ज्यादा से ज्यादा महिलाओं की समूह बनाकर दीदी बड़ी योजना का लाभ दिया जाए...