चतरा, जुलाई 15 -- चतरा, प्रतिनिधि। समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में डीसी कीर्तिश्री जी की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास विभाग और झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी से संबंधित सभी योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक की। बैठक में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, डोभा निर्माण, पलाश मार्ट, दीदी कैफे, सखी मंडल गतिविधियों सहित विभिन्न योजनाओं की प्रगति एवं क्रियान्वयन की विस्तृत समीक्षा की गई। उन्होंने सभी योजनाओं के कार्यान्वयन में पारदर्शिता, गुणवत्ता तथा समयबद्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सखी मंडल को आत्मनिर्भर बनाने, आजीविका संवर्धन हेतु ऋण वितरण, दीदी कैफे, पलाश मार्ट, दीदी बागवानी तथा महिला उद्यमिता को प्रोत्साहन देने के लिए और अधिक प्रभावी प्रयास करने पर जोर दिया। समीक्षा के दौरान पौधारोपण योजना में 1700 लक्ष...