धनबाद, सितम्बर 17 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता डीसी आदित्य रंजन ने मंगलवार को बरमसिया मध्य विद्यालय में खुद कृमिनाशक दवा एल्बेंडाजोल की गोली खाकर जिले में कृमि मुक्ति दिवस अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा, आरसीएचओ डॉ रोहित गौतम, डीईओ अभिषेक झा, डीपीएम प्रतिमा कुमारी समेत कई स्वास्थ्य अधिकारी, कर्मचारी और विद्यालय शिक्षक मौजूद थे। सभी ने दवा खाकर बच्चों को इसके सेवन के लिए प्रेरित किया। इसके बाद विद्यालय के छात्रों को दवा खिलाई गई। डीसी ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार का उद्देश्य कृमि मुक्त समाज का निर्माण करना है। यदि दवा का सेवन नहीं किया जाए तो शरीर को मिलने वाला पोषण कृमि नष्ट कर देते हैं। इससे सरकार का पोषण कार्यक्रम निष्फल हो जाएगा। उन्होंने शिक्षा विभाग को निर्देश दिया कि अभियान के दौरान एक भी बच्चा छूटन...