गढ़वा, जुलाई 9 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने बुधवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान मेराल प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। उस दौरान उन्होंने प्रखंड परिसर में उपस्थित किसानों के बीच मक्का बीज का वितरण कराया। उसके अलावा उन्होंने खुदरा खाद दुकान का भी निरीक्षण किया। दुकान में खाद गुणवत्ता और विरतण व्यवस्था की जांच की। इसके अलावा कृषि विभाग की ओर से संचालित योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने मेराल प्रखंड परिसर स्थित सरकारी गोदाम की स्थिति का भी जायजा लिया। उन्होंने गोदाम में भंडारण की स्थिति, साफ-सफाई व समुचित प्रबंधन को लेकर दिशा निर्देश दिया। साथ ही कृषि पाठशाला का निरीक्षण कर कार्यों में गति लाने का निर्देश दिया ताकि अधिक से अधिक किसान उससे लाभान्वित हो सकें। उसके बाद उपायुक्त ने प्रगतिशील क...