पाकुड़, नवम्बर 28 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। उपायुक्त मनीष कुमार ने लिट्टीपाड़ा प्रखंड स्थित चितलो फार्म में संचालित समेकित बिरसा ग्राम विकास योजना सह कृषक पाठशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने फार्म परिसर में चल रही गतिविधियों, प्रशिक्षण प्रक्रियाओं तथा किसानों हेतु संचालित विभिन्न कृषि-उन्मुख कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने अब तक संपादित कार्यों का स्थलीय सत्यापन किया और कार्यों में गति, पारदर्शिता एवं गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उपायुक्त ने कृषि से संबंधित सभी नवाचारों, उन्नत तकनीकों एवं फसल विविधीकरण के प्रयासों को और मजबूत करने पर बल दिया। उन्होंने अधिकारियों को समयबद्ध ढंग से लक्ष्य प्राप्ति, लाभुक चयन और प्रशिक्षण की नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने का निर्दे...