हजारीबाग, मार्च 8 -- कटकमसांडी, प्रतिनिधि। क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले मुखिया को हजारीबाग उपायुक्त नैंसी सहाय ने सम्मानित कर उनके हौसलों को और बढ़ाने का काम किया । इससे मुखिया में काम करने की प्रेरणा जागृत होगी । यह सम्मान देकर उपायुक्त ने मुखिया के बीच प्रतिस्पर्धा की भावना को जीवंत किया है ।यह बातें पूर्व प्रमुख के पुत्र व कांग्रेस नेता शारदा रंजन दूबे ने कही है । उन्होंने कहा कि सम्मान मिलना कोई छोटी मोटी बात नहीं है ।यह सम्मान लोगों को और कुछ करने की प्रेरणा देती है । बताया जाता है कि कटकमसांडी प्रखंड के 18 पंचायत में से कटकमसांडी पंचायत के मुखिया कुमारी श्रीति पाण्डेय और कटकमदाग प्रखंड के 11 पंचायत में से मसरातू पंचायत के मुखिया ज्योति कुमारी का चयन बेहतर कार्य करने को लेकर किया गया । इनके चयन और उपायुक्त के द्वारा सम्मानित होन...