गुमला, जनवरी 28 -- गुमला संवाददाता आदि फूल सुपोषित अभियान के तहत कुपोषण के खिलाफ प्रशासन की सशक्त पहल के तहत बुधवार को डीसी प्रेरणा दीक्षित ने रायडीह प्रखंड में चिन्हित सैम बच्चों के घर जाकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। इस क्रम में डीसी नवागढ़ पंचायत के पतरा टोली स्थित आंगनवाड़ी केंद्र से जुड़े लगभग सात माह के सैम बच्चे वीर बहादुर गोप के घर पहुंचीं। बच्चे का उपचार पहले एमटीसी में कराया गया था। उपचार के बाद स्वास्थ्य की नियमित निगरानी व सतत सुधार सुनिश्चित करने के उद्देश्य से डीसी ने स्वंय बच्चे के घर जाकर उसकी वर्तमान स्वास्थ्य स्थिति का मूल्यांकन किया। मौके पर बच्चे और उसके परिजनों को पोषण किट भी प्रदान की गई, ताकि पोषण स्तर में सुधार जारी रहे। डीसी ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि कुपोषण से प्रभावित किसी भी बच्चे की अनदेखी नहीं होनी चाहिए।...