जामताड़ा, जून 25 -- जामताड़ा, प्रतिनिधि। डीसी रवि आनंद ने मंगलवार को समाहरणालय सभागार में जनता दरबार का आयोजन कर आमजनों की समस्याओं को सुना।आयोजित जनता दरबार में जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों से आए आमजनों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर डीसी से गुहार लगाई। उन्होंने सभी की समस्याओं को गंभीरता से सुना एवं शिकायतों के त्वरित निष्पादन के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान जमीन बंटवारा, राजस्व कर्मचारी का एसीपी एमएसपी का लाभ, फर्जी दस्तावेज पर मकान निर्माण, बिजली बिल सुधार, कर्मी का स्थानांतरण, जमीन पर जबरदस्ती कार्य, नगर निकाय के वार्ड 18 में जल जमाव, अबुआ आवास, सामुदायिक लाइब्रेरी में जरूरी सुविधाओं को बहाल करने सहित अन्य शिकायतें प्राप्त हुई। मंगलवार के जनता दरबार में 40 लोगों ने अपनी समस्याओं को रखा। सभी शिकायतों का बारी बार...