गुमला, अक्टूबर 4 -- गुमला। डीसी प्रेरणा दीक्षित ने शुक्रवार को चंदाली स्थित समाहरणालय में जिला सामान्य शाखा से जुड़े कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने पदाधिकारी-कर्मियों को सभी कार्यों को पूरी पारदर्शिता के साथ समय सीमा के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान डीसी ने प्रमाण पत्र निगरानी, सत्यापन और अन्य सामान्य शाखा से जुड़े कार्यों की प्रगति का विस्तृत निरीक्षण किया। लंबित प्रमाण पत्र के आवेदनों पर शीघ्रता से पहल करने के भी निर्देश दिए गए। बैठक में डीडीसी सहित सामान्य शाखा के सभी पदाधिकारी-कर्मी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...