गुमला, अक्टूबर 17 -- गुमला, संवाददाता। उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला समाज कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति पर चर्चा हुई। बैठक में उपायुक्त ने आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों के पोषण,हीमोग्लोबिन स्तर और स्वास्थ्य स्थिति पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गंभीर रूप से कुपोषित और मध्यम रूप से कुपोषित बच्चों की पहचान कर उन्हें शीघ्र परियोजना कुपोषण उपचार केंद्र (एमटीसी) में भर्ती कराया जाए,ताकि उनका उचित उपचार सुनिश्चित हो सके। उपायुक्त ने विशेष रूप से पालकोट प्रखंड के बघिमा पंचायत स्थित पहान टोली के कुपोषित बच्चों को सदर अस्पताल में भर्ती कर इलाज कराने का निर्देश दिया। बैठक में पोषण ट्रैकर ऐप में लाभुकों की आधार सत्यापन स्थिति,गृह भ्र...