सिमडेगा, फरवरी 21 -- सिमडेगा। डीसी अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में भू-अर्जन कार्यालय की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला अंतर्गत सड़क चौड़ीकरण में भूमि अधि ग्रहण से संबंधित कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। भू-अर्जन पदाधिकारी ने बताया कि कोलेबिरा- बानो -हाट गाम्हरिया सड़क चौड़ीकरण में अवार्ड किया गया है। साथ ही जिस मौजा में आ रही समस्याओं को यथाशीघ्र दूर करने का निर्देश दिया। डीसी ने रैयतों के अभिलेख में संबंधित त्रुटि को दूर करने के लिए सीओ, हल्का कर्मचारी एवं भू-अर्जन कार्यालय के कर्मियों को आपसी समन्वय स्थापित कर त्रुटि का निराकरण करने का निर्देश दिया। साथ ही आधारभूत संरचनाओं का असेसमेंट करने के लिए बिल्डिंग डिविजन एवं एनएच अधिकारी को जॉइंट निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया। साथ ही पेड़ की कटाई एवं विद्युत पोल हटाने सहित अ...