सिमडेगा, मई 31 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। डीसी कंचन सिंह ने शनिवार को अपने परिवार के साथ पवित्र धार्मिक स्थल श्रीरामरेखा धाम पहुंचे। साथ ही पवित्र गुफा में स्थापित भगवान के विग्रहों के समक्ष शीश झूकाकर जिले की सुख, समृद्धि एवं शांति के लिए प्रार्थनाकी। मौके पर डीसी ने श्रीरामरेखा धाम परिसर का निरीक्षण करते हुए धाम की खुबसुरती का बखान किया। साथ ही धार्मिक, सांस्कृतिक और पर्यटन की दृष्टि से धाम के समग्र विकास एवं संभावनाओं पर विचार किया। उन्होंने धाम परिसर की साफ-सफाई, श्रद्धालुओं की सुविधाओं, आधारभूत संरचनाओं के सुदृढ़ीकरण तथा प्रचार-प्रसार को लेकर कई महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा की। समिति के लोगों ने बताया कि श्रीरामरेखा धाम की मान्यता भगवान श्रीराम से जुड़ी हुई है। यह माना जाता है कि वनवास काल के दौरान भगवान राम, लक्ष्मण और सीता यहां कुछ समय क...