देवघर, अक्टूबर 9 -- देवघर,प्रतिनिधि। समाहरणालय के सभागार में बुधवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में जिला कार्यकारिणी समिति की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान उपायुक्त ने शिक्षा विभाग के जिला चयन समिति की बैठक में शिक्षा संबंधी नियुक्तियों और प्रमोशन से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। इसके अलावा बैठक के दौरान उपायुक्त ने सीधी नियुक्ति, पदस्थापन, सेवासंपुष्टि, वरीय वेतनमान की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने सेवा संपुष्टि एवं वरीय वेतनमान से संबंधित कार्य अवधि जो शिक्षक पूर्ण कर लिए हैं, उसका आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने जिले में चयनित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय और झारखंड बालिका आवासीय विद्य...