साहिबगंज, मई 8 -- साहिबगंज समाहरणालय सभागार में ग्रामीण विकास कार्यों की समीक्षा बैठक गुरूवार को डीसी हेमंत सती की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, अबुआ आवास योजना, 15वें वित्त आयोग की योजनाएं एवं मानव दिवस से संबंधित प्रगति की समीक्षा की गई। डीसी ने 15वें वित्त आयोग अंतर्गत वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की जानकारी ली। सभी प्रखंडों में क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 की सभी लंबित योजनाओं को शीघ्र पूर्ण किया जाए। 2025-26 की प्रस्तावित योजनाओं की भी जानकारी प्राप्त की। डीसी ने निर्देशित किया कि 15वें वित्त आयोग की योजनाओं के अंतर्गत तीन दिनों के भीतर चापाकल एवं जलमीनार की मरम्मति के लिए आवश्यक उपकरणों की खरीद की जाए। इसके साथ ही प्रखंड कार्यालय परिसरों में आ...