देवघर, अप्रैल 27 -- देवघर,प्रतिनिधि। समाहरणालय के सभागार में शनिवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर की अध्यक्षता में राज्य कर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना अंतर्गत जिले में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक की गयी। इस दौरान डीसी द्वारा सभी कार्यालय के वेतन निकासी पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा गया कि सभी अपने अधिनस्त कर्मियों का पोर्टल पर पंजीकरण कराते हुए अग्रेतर कार्रवाई के लिए अग्रसारित करें। उन्होंने कहा कि राज्य कर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए राज्य सरकार द्वारा अपने कर्मियों के बेहतर स्वास्थ्य को लेकर शुरू की गई एक महत्त्वपूर्ण योजना है। जिसके तहत लाभुकों एवं उनके आश्रितों को प्रति वर्ष पांच लाख तक का स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जाएगा। साथ ही झारखंड राज्य कर्मचारी स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए ऑनलाईन आवेदन के लिए कई दस्तावे...