जामताड़ा, अक्टूबर 12 -- डीसी ने की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा,दिया सुधार लाने का निर्देश फतेहपुर,प्रतिनिधि। नीति आयोग के द्वारा नामित आकांक्षी प्रखंड फतेहपुर में संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा को लेकर शनिवार को डीसी रवि आनंद की अध्यक्षता में प्रखंड कार्यालय सभागार में आयोजित डीसी के कैंप कार्यालय में बैठक हुई। इस बैठक के दौरान डीसी ने आकांक्षी प्रखंडों के निर्धारित पैरामीटर के अनुरूप शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, कृषि, जल-जीवन मिशन, ग्रामीण विकास एवं कौशल विकास जैसे प्रमुख क्षेत्रों में हो रहे कार्यों की समीक्षा की गई एवं कई बिंदुओं पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक सुधार करते हुए प्रगति लाने हेतु दिशा निर्देश दिया गया। उन्होने आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के अंतर्गत निर्धारित सभी प्रमुख सूचकांकों (इंडिकेटर) पर बेहतर तरीके से कार्य करने का न...