दुमका, दिसम्बर 18 -- दुमका, प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के बागनल ग्राम में कृषि एवं आजीविका संवर्धन की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के तहत उपायुक्त अभिजीत सिन्हा एवं उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान के द्वारा उद्यान विभाग तथा झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के संयुक्त प्रयास से स्ट्रॉबेरी की खेती की औपचारिक शुरुआत की गई। इस अवसर पर सुंदरी दीदी के खेत में पौधारोपण कर स्ट्रॉबेरी उत्पादन का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में उन्नत एवं लाभकारी नकदी फसलों को प्रोत्साहित करना, किसानों की आय में वृद्धि करना तथा स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है।जेएसएलपीएस के माध्यम से महिलाओं को आधुनिक कृषि तकनीक, फसल प्रबंधन एवं बाजार से जुड़ाव से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है, जिससे वे ...