सिमडेगा, फरवरी 8 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। डीसी अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक हुई। बैठक में डीसी ने जल जीवन मिशन, ग्रीष्म ऋतु 2025 में निर्बाध पेयजल आपूर्ति हेतु कंट्रोल रूम का गठन, प्रति पंचायत 10 अदद् डीप नलकूप, पीभीटीजी परिवारों वाले गांव में पेयजल की सुविधा, नलकूप मरम्मति आदि की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बैठक में जल जीवन मिशन के तहत हो रहे कार्य की जानकारी लेते हुए डीसी ने कार्यपालक अभियंता को प्रत्येक घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचाना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसके अलावा डीसी ने कुरडेग, कोनजोबा, बोलबा, मालसाड़ा बृहद जलापूर्ति योजना के तहत किया जा रहे कार्यों की जानकारी ली। साथ ही कार्यपालक अभियंता ने बताया कि जल जीवन मिशन योजना ...