जामताड़ा, फरवरी 21 -- डीसी ने की पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट के तहत जिला सलाहकार समिति की बैठक - डीसी ने कहा कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम के लिए उचित कदम उठाएं, समय-समय पर अल्ट्रासाउंड केंद्रों का निरीक्षण करें जामताड़ा। प्रतिनिधि पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट का जिले में हो रहे अनुपालन को लेकर गुरुवार को डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में जिला सलाहकार समिति की बैठक की गई। समाहरणालय सभागार में आयोजित बैठक में पूर्व में दिए गए निर्देश के आलोक में हुई अनुपालन की समीक्षा की गई। डीसी ने सदस्यों से कहा कि वे कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम के लिए उचित कदम उठाएं। सरकार की हिदायतों के अनुसार प्रसव पूर्व लिंग जांच करवाना कानूनी अपराध है। इसमें अगर किसी अल्ट्रासाउंड केंद्र की संलिप्तता पाई जाती है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। पीएनडीटी एक्ट के तहत कोई भी ...