देवघर, नवम्बर 20 -- देवघर, प्रतिनिधि। समाहरणालय स्थित एनआईसी के सभागार में बुधवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में झारखंड विधान सभा की पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति की समीक्षा बैठक का आयोजित की गई। इस दौरान डीसी ने सिकटिया बराज मेगा लिफ्ट परियोजना के कार्य की अद्यतन स्थिति एवं किए जाने वाले कार्यों के अलावा इसके संबंध में भू-अर्जन, पेड़ों की कटाई, मुआवजा एवं परियोजना के लाभुकों की स्थिति पर विस्तृत चर्चा करते हुए संबंधित कार्यपालक अभियंता को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। डीसी ने संबंधित अधिकारियों को मेधा डेयरी, देवघर के उत्पादन, संधारण, वितरण, कचरा निस्तारण एवं अन्य बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। साथ ही बैठक के दौरान प्रदूषण नियंत्रण, पर्यावरण संरक...