गढ़वा, नवम्बर 20 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी दिनेश यादव की अध्यक्षता में गुरुवार को नगरपालिका आम निर्वाचन 2026 की तैयारी को लेकर बैठक की गई। बैठक में अपर समाहर्ता राज महेश्वरम, अनुमंडल पदाधिकारी श्री बंशीधर नगर प्रभाकर मिर्धा, जिला पंचायत राज पदाधिकारी प्रमेश कुशवाहा, नगर पंचायत मंझिआंव शैलेश कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत श्री बंशीधर नगर राज कमल समेत नगर मिशन प्रबंधक, नगर प्रबंधक गढ़वा समेत संबंधित एईआरओ उपस्थित थे। नगरपालिका आम निर्वाचन, 2026 में गढ़वा जिला अंतर्गत नगर परिषद गढ़वा, नगर पंचायत मझिआंव और नगर पंचायत नगर ऊंटारी की तैयारी के निमित किए गए कार्यों की समीक्षा के लिए बैठक का आयोजन किया गया। उसमें मुख्य रूप से विभिन्न महत्वपूर्ण एजेंडों मतदान केन्द्र की स्थापना, मतदाता सूची की तैयारी, प्रादेशिक निर्वा...