दुमका, जनवरी 17 -- दुमका, प्रतिनिधि। उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी की समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा पूर्व बैठकों में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की विस्तार से समीक्षा की गई। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि जिले के सभी ग्रामों से अधिक से अधिक लाभुकों को विभिन्न आजीविका योजनाओं से जोड़ा जाए। उन्होंने लाभुकों को दीदी की दुकान, दीदी का ढाबा, मंईयां आजीविका सिलाई सेंटर सहित अन्य स्वरोजगार गतिविधियों से जोड़ने तथा इससे संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने सभी बीपीएम को निर्देशित किया कि प्रत्येक प्रखंड में आचार, बरी एवं दाल के उत्पादन को सुनिश्चित किया जाए। जिले में एग्री प्रोसेसिंग के क्षेत्र में विशेष कार्य करने पर जोर दिया गया। समीक्षा के ...