जामताड़ा, अक्टूबर 14 -- जामताड़ा, प्रतिनिधि। डीसी रवि आनंद की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति, जिला टास्क फोर्स, रोगी कल्याण समिति, टीबी टास्क फोर्स, टीबी निक्षय पोषण एवं मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेसन फाइलेरिया उन्मूलन अभियान सहित स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा हेतु बैठक आयोजित की गई। बैठक के क्रम में उन्होंने समिति के कार्यों, विभिन्न टास्क फोर्स के दायित्वों आदि की समीक्षा कर कई अहम दिशा निर्देश दिया। इस क्रम में उन्होंने रूटीन टीकाकरण, मिजिल्स रुबेला एलिमिनेशन, मातृत्व एवं चाइल्ड हेल्थ, मल्न्यूट्रिशन ट्रीटमेंट सेंटर, परिवार नियोजन, एनीमिया मुक्त झारखंड, टीबी उन्मूलन, स्टॉप डायरिया कैंपेन 2025 सहित अन्य सभी पैरामीटर पर क्रमवार समीक्षा कर जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जिले का परफॉर्मेंस अच्छा नहीं है, सभी अधिकारी अपनी कार्यशैली ...