जामताड़ा, नवम्बर 24 -- डीसी ने की जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक संबंधित पदाधिकारी को दिया निर्देश जामताड़ा, प्रतिनिधि। डीसी रवि आनंद की अध्यक्षता में अवैध खनन एवं अवैध खनिज परिवहन तथा व्यापार की रोकथाम हेतु जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गयी। जिसमें अवैध कोयला खनन एवं परिवहन के विरुद्ध लगातार जांच अभियान चलाने, धारित खनन पट्टों का नियमानुसार उपयोग, क्रशर संचालन, अवैध खनन में संलिप्त व्यक्तियो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने आदि बिंदुओं पर समीक्षा की। उन्होंने चालू वित्तीय वर्ष में अवैध खनन, खनिज परिवहन, व्यापार की रोकथाम, बालू खनिज, पत्थर खनिज, स्टोन चिप्स आदि के मामलों में हुई कार्रवाई की जानकारी लेते हुए इसमें तेजी लाने का निर्देश दिया। डीसी ने एसडीओ एवं डीएमओ को दो अलग अलग टीम बनाकर अवैध रूप से बालू उत्खनन एवं परिवहन करने वाले पर ...