जामताड़ा, मार्च 8 -- डीसी ने की चौकीदार नियुक्ति समिति की बैठक जामताड़ा। प्रतिनिधि डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में चौकीदार नियुक्ति समिति की बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई। बैठक के क्रम में डीसी ने जामताडा जिलान्तर्गत चौकीदार की सीधी नियुक्ति को लेकर प्राप्त आवेदन, डाटा एंट्री, स्क्रुटनी, प्रवेश पत्र, लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा आदि को लेकर संभावित तिथियों पर विमर्श एवं अन्य बिंदुओं पर अधिकारियों संग समीक्षा किया। साथ हीं डीसी ने डाटा एंट्री एवं आवेदनों की स्क्रुटनी कार्य में तेजी लाने, डेट शीट के अनुसार नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण करने एवं कदाचारमुक्त, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिया। मौके पर एसपी एहतेशाम वकारीब, डीडीसी निरंजन कुमार, अपर समाहर्ता पूनम कच्छप, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य...