धनबाद, जुलाई 4 -- धनबाद डीसी आदित्य रंजन ने गुरुवार को जिले के सभी सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस (उत्कृष्ट) तथा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के रिजल्ट व नामांकन की समीक्षा की। डीसी ने स्कूलों में खाली सीटों पर 10 जुलाई से पहले नामांकन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने प्रोजेक्ट इंपैक्ट, परीक्षण सत्र, असेंबली, प्रशिक्षण सहित अन्य बिंदुओं की समीक्षा की। बैठक में डीईओ अभिषेक झा, एडीपीओ आशीष कुमार, एसएसएलएनटी सीएम एसओई प्राचार्य अंजना महतो, विद्यालय प्रबंधक संजय कुमार सिंह, जिला सीएम एसओई प्राचार्य नमिता कुमारी, प्रबंधक शमी अख्तर, अनिमा कुमारी सिंह मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...