जामताड़ा, जुलाई 17 -- डीसी ने किसानों से की मॉडर्न टेक्नोलॉजी के बारे अवेयर होने और लाभ उठाने की अपील जामताड़ा, प्रतिनिधि। संयुक्त कृषि भवन के सभागार में डीसी रवि आनंद की अध्यक्षता में जिला स्तरीय खरीफ कर्मशाला 2025 का आयोजन किया गया। जिसका विधिवत शुभारंभ मुख्य अतिथि डीसी, डीडीसी एवं अन्य अधिकारियों के द्वारा विधिवत रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया। खरीफ कर्मशाला को संबोधित करते हुए डीसी ने कहा कि आप सभी अवगत हैं कि जामताड़ा कृषि प्रधान जिला है। ज्यादातर लोग कृषि पर आश्रित हैं। कृषि जीवन का आधार है। इस वर्ष सामान्य से ज्यादा बारिश हुआ है। कहा कि हमारे देश में मानसून आधारित खेती होती है। कई बार कम तो कभी ज्यादा बारिश हो जाती है। उन्होंने किसानों को कहा कि बदलते मौसम के अनुसार खेती करें, ताकि कठिनाइयों का सामना न करना पड़ें। वहीं उन्होंने क...