चाईबासा, जून 5 -- चाईबासा। जिला समाहरणालय स्थित उपायुक्त प्रकोष्ठ में इंटरमीडिएट कॉमर्स में 95.20% प्राप्त कर स्टेट टॉपर रश्मि कुमारी, इंटरमीडिएट साइंस में 95.20% प्राप्त कर 2 स्टेट टॉपर अंकित कुमार से जिला उपायुक्त चंदन कुमार ने मुलाकात किया। उन्होंने दोनों छात्रों को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। साथ ही साथ पश्चिम सिंहभूम जिले का नाम रोशन करने के लिए शुभकामनाएं दी। मौके पर जिला उपायुक्त ने प्रति छात्र किताब खरीदने के लिए 10 हज़ार सम्मान राशि स्वरूप प्रदान करने की बात कही और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...