सिमडेगा, अप्रैल 17 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। डीसी अजय कुमार सिंह एवं डीडीसी संदीप कुमार दोराईबुरु ने बुधवार को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया। मौके पर अधिकारियों ने बच्चों की पढ़ाई एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। डीसी ने बच्चों के रहने वाले कमरा का निरीक्षण किया। मौके पर डीसी ने बच्चों के रहने वाले कमरे में लगे लाईट को दुरुस्त करते हुए पंखा लगाने का निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने किचन -सह- स्टोर रूम का भी निरीक्षण किया। रसोइया से मीनू के आधार पर बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण भोजन प्रतिदिन देने की बात कहीं। साथ ही उन्होंने डाइनिंग हॉल को साफ सफाई रखना की बात कहीं। उन्होंने बच्चों को खाना दिए जाने वाली प्लेट नया खरीदने की बात कहीं। पुराने एवं खराब बर्तन में बच्चों को भोजन न देने क...