सराईकेला, अक्टूबर 7 -- सरायकेला, संवाददाता। उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह ने समाहरणालय सभागार में कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व को लेकर बैठक हुई। इसमें सभी औद्योगिक इकाइयों को सीएसआर अंतर्गत संचालित परियोजनाओं एवं प्रस्तावित योजनाओं की स्थिति प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका संवर्धन, खेल गतिविधियों आदि क्षेत्र से संबंधित विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा कर क्रियान्वयन हेतु औद्योगिक संस्थानों के मध्य कार्यों का आवंटन किया। उपायुक्त ने कहा कि कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व अंतर्गत संचालित योजनाएं जिले के सर्वांगीण विकास की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। सभी औद्योगिक संस्थान अपने सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना के अनुरूप शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, कौशल विकास, कृषि, पर्यावरण संरक्षण, खेल एवं आजीविका संवर्धन जैसे क्षेत्र ...